एक महिला जिससे
हर रिश्ता बुनियादी है
जो बचपन की गुरु है
और ममता की फरियादि है
महिलाओं का सम्मान
फ़र्ज है हमारा
यही सबक सबके
लिए मर्यादी है
दिलों पर पहला
अधिकार माँ का है
फिर बहना पत्नी बेटी
एक तरह से कह
सकते हैँ हर एक की
ज़िन्दगी की चाबी है
एक महिला से हर रिश्ता बुनियादी है
महिला चाहे कर्म क्षेत्र
में हो चाहे घरेलू ही
क्यों न हो सम्मान की
हक़दार है
इसके ही हाथों में
हर जीवन की पतवार है
हर इंसान इससे रिश्ते
का तभी आदि है
एक महिला से हर रिश्ता…….
हर महिला यदि
घर छोड़ कर
बाहर के कर्म क्षेत्र पर
उतर आये
तो इंसान का धरेलु
जीवन होना लाजमी
बेबुनियादी है
यही वजह है की हर
हालत में इनका
सम्मान फरियादि है
एक महिला से हर रिश्ता…….
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
पर सभी महिलाओं के लिए
हार्दिक शुभकामनायें पेश
ए खिदमत है
किसी का वर्ष भर कभी
हमसे अपमान न हो
भगवान या खुदा से
हर पल ये दिल
फरियादि है
एक महिला से हर रिश्ता…….